आशुतोष तिवारी,रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक के साथ मारपीट की जा रही है. जिस तरह बेरहमी से युवक की धुनाई कर रहे ऐसा लग रहा है जैसे हत्या करने के उद्देश्य से दिनदहाड़े युवक को जानवरों की तरह पीटा जा रहा है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पुष्प राज नगर का है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मारपीट करने वालों में प्रियांशू शुक्ला है, जो जिम संचालक बताया जाता है. जिसके पिता फौज में है, लेकिन क्षेत्र में अपने आप को टीआई का बेटा बताकर आतंक फैलाता है. प्रियांशु शुक्ला विंध्य विहार कॉलोनी का रहने वाला है. वही मारपीट करने वाले में जानू और मंटू मिश्रा है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Breaking: दिन दहाड़े आंखों में मिर्ची डालकर 10 लाख की लूट, बाइक सावर 2 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

जबकि तीन अन्य युवक शामिल है, जो इन्हीं के गैंग के सदस्य हैं. जिनके द्वारा मारपीट की जा रही है, वो कॉरेक्स, शराब का तस्कर भी बताया जाता है. जिले में लगातार पिटाई और उनके वीडियो वायरल होने का सिलसिला जारी है. हालांकि पुलिस के लिए यह भी अच्छा है कि आरोपी सरलता से चिन्हित हो रहे हैं, लेकिन जिस तरह से मारपीट कर वीडियो वायरल किए जा रहे हैं. उससे आम जनता में भय व्याप्त है.

Breaking: बिशप पीसी सिंह को भेजा जेल, 4 दिन की रिमांड खत्म होने पर EOW ने किया था कोर्ट में पेश

वीडियो में स्पष्ट देखा जा रहा है कि किस तरह से अपराधियों के हौसले बुलंद है. बीच बस्ती में एक युवक की धुनाई की जा रही है और वह दया की भीख मांग रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली. बाकियों आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus