रायसेन/ दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह और रायसेन से सड़क हादसे की दो घटना सामने आई। इन दोनों ही हादसे में एक की मौत तो तीन घायल बताई न रहे हैं। दमोह में जहां अनियंत्रित होकर बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हुई तो वहीं रायसेन में ओवरलोड ट्रक पलटकर दुकानों पर गिर गया। जिससे दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ।
दमोह में सड़क हादसे में एक की मौत
दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र में एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बोलेरो सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने एक युवक अरवेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे घायल महेंद्र सिंह का इलाज अस्पताल में जारी है।
दोनों युवक जायसवाल शराब कंपनी के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना का कारण वाहन का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है।
रायसेन में ओवरलोड ट्रक पलटकर दुकानों पर गिरा
इधर रायसेन जिले में बीती रात करीब 3 बजे तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक नगर के महामाया चौक पर दो दुकानों पर जा गिरा, जिससे दोनों दुकान अग्रवाल वस्त्रालय और नाज बूट हाउस को लाखों रुपए का नुकसान हुआ। साथ ही एक चाय की दुकान भी इस दुर्घटना की चपेट में आ गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों को ट्रक से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भोपाल रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि ओवरलोड ट्रक बैरसिया से धान लेकर पिपरिया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक