योगेश पाराशर, मुरैना/देवेंद्र चौहान, औबेदुल्लागंज। मध्य प्रदेश में मुरैना और भोजपुर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक ओर जहां यात्री बस और ट्रैक्टर ट्रॉली में भीषण भिड़ंत हुई। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हुई। वहीं दूसरी ओर अनियंत्रित होकर ब्रिज से नीचे गिरे डंपर में एक युवक की मौत हो गई। दोनों ही मामले में पुलिस जांच कर रही है।

घटना औबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र की है। जहां टाटा मोटर्स के वर्कशॉप में मरम्मत के लिए आया डंपर अनियंत्रिक होकर बरखेड़ा के बोरदा ब्रिज के पास ओवरब्रिज से नीचे गिर गया। जिसके बाद डंपर में भीषण आग लग गई। उसमें सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से ग्राम दीबाटिया निवासी 18 वर्षीय मयंक पाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा बज कि, तीनों युवक डंपर की मरम्मत के बाद ट्रायल के लिए लेकर गए थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया। जिसमें मयंक पाल की मौत हो गई। वहीं समीर और कासिम नाम के युवक घायल है।

दिल्ली में भगदड़ के बाद MP में अलर्ट: सतना स्टेशन में 3 लेयर बेरिकेडिंग, बिना टिकट नहीं मिलेगी एंट्री, कुंभ यात्री सिर्फ इस प्लेटफॉर्म से कर सकेंगे यात्रा

बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर,

इधर मुरैना में शादी समारोह से घर लौट रही बारात की ट्रैक्टर ट्रॉली को यात्री बस ने टक्कर मार दी। जिसमें ट्रॉली में सवार दो व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं इस भीषण टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हुए है। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थय केंद्र कैलारस में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, पांच लोग को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।

शिवाय अपहरण कांड: फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलूस, पूछताछ में हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा  

जानकारी के अनुसार, घटना कैलारस थाना क्षेत्र के सेमई चौराहे के पास नेशनल हाईवे 552 की है। कैलारस ब्लॉक के खीरी गांव से ट्रैक्टर ट्रॉली में शादी का समान लेकर बाराती लौट रहे थे। लेकिन उसी दौरान हादसा हो गया। सोनपाल कुशवाह और रघुवीर कुशवाह की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H