सतीश दुबे, डबरा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के डबरा (Dabra) और जबलपुर (Jabalpur) से सड़क हादसे (Road Accident) के दो मामले सामने आए हैं। इन दोनों ही हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। जिन्हें पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
डबरा में सड़क हादसे में एक की मौत
मामला डबरा के ब्रिजपुर गांव में रात 10 बजे की है। जहां के निवासी भारत जाटव और मनीष जाटव दोनों बाइक से डबरा के लिए निकले थे। तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने उन्हें हाईवे के सर्विस रोड पर टक्कर मार दी। घटना में भारत जाटव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मनीष की हालत गंभीर हैं। जिसे ग्वालियर रेफर किया गया। घटना के बाद कार चालक मौके से भाग निकला। जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा शुरू किया। मामले की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया।
जांच में मामला सड़क हादसे का निकला। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि, मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर मामला शांत किया। वहीं मृतक भारत का शव पीएम के लिए रखवाया गया है।
जबलपुर में सड़क हादसे में एक की दर्दनाक मौत
जबलपुर में बरगी के निगरी के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो नहर में जा घुसी, जिसके चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 4 लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के वक्त स्कॉर्पियो कार में पांच लोग सवार थे। दरअसल बरगी के पास गोकलपुर गांव निवासी श्रवण कुमार काछी अपने भाई को लेकर मेडिकल अस्पताल जा रहा था। इस दौरान उसके साथ तीन अन्य रिश्तेदार भी थे। अचानक स्कॉर्पियो कार जैसे ही बरगी के आगे निगरी के पास पहुंची तभी ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और सफेद रंग की स्कॉर्पियो नहर में समा गई। हादसे में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं चार लोगों ने तैरकर जान बचाई। जैसे ही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो नहर में गिरी मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना में कार में सवार शोभाराम काछी नाम के युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शोभाराम स्कॉर्पियो कार के पीछे दो लोगों के बीच में बैठा था और लोगों के बीच में फंसे होने के चलते ही मृतक अपनी जान बचाने के लिए बाहर नहीं निकल पाया।
मृतक शोभाराम काछी के भाई श्रवण कुमार काछी के मुताबिक गोकलपुर गांव से करीब 5 लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर मेडिकल की ओर जा रहे थे, उन्होंने बताया कि उनका भाई शोभाराम पेट दर्द से परेशान था। इसी को देखते हुए वे शोभाराम को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर जा रहे थे इसी बीच यह हादसा हो गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें