कपिल मिश्रा, शिवपुरी/पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश के शिवपुरी में बस ने एक बाइक को रौंद दिया। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सिंगरौली जिले में ट्रेलर वाहन और स्कॉर्पियो में सीधी भिड़ंत हो गई, जिससे स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है और दो अन्य को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शिवपुरी में महिला की मौत

शिवपुरी शहर के मनियर टोलटैक्स के पास नवाब सहाब लिंक रोड पर एक सिलिपर बस ने बाइक सवार एक महिला और एक युवक में टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला के सिर के ऊपर से सिलीपर बस का पहिया गुजर गया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार हादसे के बाद बाइक के साथ मौके से फरार हो गया।

MP में कपड़ा व्यापारी की हत्या: पुरानी रंजिश को लेकर गैंगवार, बदमाशों ने चाकू गोदकर उतारा मौत के घाट

पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस रखवा कर महिला की शिनाख्त शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस भागने वाले बाइक चालक की तलाश भी कर रही है। इस हादसे का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

सिंगरौली में स्कॉर्पियों और ट्रेलर की टक्कर, तीन घायल

सिंगरौली (Singrauli) के मोरवा थाना क्षेत्र के गोरबी चौकी अंतर्गत स्कॉर्पियो और ट्रेलर की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया है। बताया गया कि स्कॉर्पियो वाहन मोरवा से गोरबी की ओर आ रहा था और एक ट्रेलर कोयला अनलोड कर मोरवा की ओर जा रहा था। इस दौरान दोनों में सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो वाहन अत्यधिक तेज रफ्तार में था। जिसके कारण स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए।

खरगोन बस हादसे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री का बयान: अरुण यादव बोले- मृतकों के परिजनों को 25 और घायलों को 5 लाख दिया जाए मुआवजा, बस मालिक पर भी हो कार्रवाई

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो में सवार तीन घायलों को एंबुलेंस की मदद से नेहरू अस्पताल जयंत में भर्ती कराया है। जहां चालक की स्थिति अभी गंभीर बताई जा रही है और दो की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। फिलहाल चालक का इलाज चल रहा है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने बताया कि हादसा अत्यधिक भीषण हुआ है, लेकिन राहत की बात है कि कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन अभी चालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं फरार ट्रेलर चालक की तलाश कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus