संजय विश्कर्मा/तनवीर खान, उमरिया/मैहर। मध्यप्रदेश के उमरिया और मैहर जिले में दो अलग अलग सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। हनुमान टेक के पास बस और स्कूटी की भिंड़त में युवक की मौत हो गई है। मैहर में हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी। फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था। दोनों मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

बस और स्कूटी में आमने सामने की भिंड़त

उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर में हनुमान टेक के पास आज सुबह बस और स्कूटी में आमने सामने की भिंड़त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी चालक बस के बोनट की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया और स्कूटी बस के सामने टायर की चपेट में आ गई। घटना के बाद घायल संतोष सेन ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। मृतक संतोष सेन की पीपल चौक नौरोजाबाद में सैलून की दुकान है। घटना के बाद डायल 100 पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

बीजेपी- कांग्रेस नेताओं में मारपीटः निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे गिरफ्तार, 8 लोगों के खिलाफ नामजद FIR,

गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवा में आग लगा दी

इधर मैहर जिले में अमरपाटन में तेज रफ्तार हाइवा व कार की आमने सामने भिड़ंत दो लोग घायल हो गए। घायलों का सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एक गंभीर घायल को मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवा में आग लगा दी। घटना अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बर्रेह बड़ा की है। आगजनी की घटना के बाद देर रात पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल अमरपाटन पहुंचे थे। मैहर से आई फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H