मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे में असमय लोगों की जान जा रही है। प्रदेश के तीन जिलों टीकमगढ़, खंडवा और डबरा (ग्वालियर) में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और कई लोग घायल है।

बाइक सवार युवक की मौत

मुकेश सेन, टीकमगढ़। जिले में तेज रफ्तार एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार 32 वर्षीय सुरेंद्र विश्वकर्मा की घटनास्थल पर मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। मृतक अपने परिवार के साथ टीकमगढ़ जा रहा था। घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र के अजनौर गांव के गोल ढाबा के पास की है। मृतक के शव को एंबुलेंस नहीं मिलने से टैक्सी से अस्पताल लाना पड़ा।

हादसे के बाद चालक मौके से फरार

सतीष दुबे, डबरा(ग्वालियर)। एक बार फिर नॉन नदी पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे जसवंत सिंह निवासी रही मस्तूरा गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घायल को एम्बुलेंस से सिविल हॉस्पिटल डबरा लाया गया है। घायल वृद्ध को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है। इसी जगह पर 2 दिन पहले एक्सीडेंट हुआ था जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

कई वाहनों को मारी टक्कर

इमरान खान, खंडवा। जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। रेत से भरे ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में 4 घायलों में दो की स्थिति गंभीर है। हादसा हरदा रोड स्थित आशापुर के पास हुआ है। सूचना पर हरसूद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m