दिनेश शर्मा,सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) की सभा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने अपने बच्चे (Child) को फेंक दिया। बच्चा सुरक्षित बताया जा रहा है। दरअसल महिला मुख्यमंत्री से मिलना चाहती थी पर पुलिस (Police) के द्वारा रोके जाने से आहत इस महिला ने अपने बच्चे को ही फेंक दिया। मुख्यमंत्री को जानकारी लगने पर महिला को अपने पास बुलाकर उसकी समस्या का समाधान (problem solving) कराया।
सागर में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुशवाहा समाज की महासम्मेलन एवं सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे थे। सभा समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री जाने वाले ही थे तभी सभा में बैठी एक महिला ने अपने बच्चे को दूर फेंक दिया जिसे देखकर मुख्यमंत्री ने उस महिला की समस्या सुनने के लिए उसे अपने पास मंच पर बुला लिया। महिला अपने बच्चे का इलाज करवाने के लिए शासन से मदद मांगने आई थी, लेकिन मुख्यमंत्री की सभा से जाते देख आवेश में आ गई और उसने अपने बच्चे को ही फेंक दिया।
सहजपुर के रहने वाले मुकेश पटेल और उनकी पत्नी ने बताया कि वो अपने बच्चे की बीमारी को लेकर परेशान है। उन्हें कोई भी मदद नहीं मिल रही है। मुख्यमंत्री से मदद के लिए आज उनसे मिलने आयी थी, पर उन्हें रोक दिया गया और मदद ना मिलते देख उन्होंने ये कदम मजबूरी में उठाना पड़ा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक