दिनेश शर्मा, सागर। सागर जिले की सबसे बड़ी पंचायत गौरझामर और कंजेरा पंचायत में हुए उपचुनाव (by-election results) के नतीजे आ गए हैं। गौरझामर में बबीता विश्वकर्मा की रिकॉर्ड वोटों से जीत हुई है। वहीं कंजेरा में राजवर्धन सिंह को जीत मिली है।

Pravasi Bhartiya Sammelan Live : PM मोदी ने की इंदौर की तारीफ, बोले- Indore पूरी दुनिया में लाजवाब, यह एक शहर नहीं, एक दौर है, जो समय से आगे चलता है

दरअसल, देवरी ब्लॉक की कंजेरा पंचायत में सरपंच पद के प्रत्याशी रविन्द्र सिंह की वोटिंग से पहले 22 जून को मौत हो गई थी, लेकिन मतपत्र से उनका नाम नहीं हटाया गया। एक जुलाई को वोटिंग हुई तो ग्रामीणों ने उन्हें 255 वोट से जिता दिया। ऐसे में वहां उपचुनाव कराया गया। जहां रविंद्र सिंह के बेटे राजवर्धन सिंह को 384 वोटों जीत मिली। राजवर्धन सिंह ने कहा कि ग्राम वासियों ने उन पर विश्वास जताया है। मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने की भरपूर कोशिश करुंगा।

मिशन 2023ः MP कांग्रेस का पंचायती राज सम्मेलन, प्रदेशभर के पंचायत प्रतिनिधि पहुंचे, कमलनाथ बोले- ये हमारे बुनियादी जनप्रतिनिधि, सभी कठिन समय में जीते

चुनाव जीतने के बाद सरंपच की हो गई थी मौत

वहीं गौरझामर पंचायत में चुनाव जीतने के बाद सरपंच छोटे विश्वकर्मा की हार्ट अटैक मौत हो गई थी। अभी हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी बबिता विश्वकर्मा चुना में खड़ी थी। आज हुई मतगणना में उनकी 3167 वोटों से एकतरफा जीत मिली। वहीं उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद बबीता विश्वकर्मा का कहना है मुझे गौरझामर वासियों का आशीर्वाद मिला है। ग्राम के विकास में वो कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।

JNV में अचानक बच्चों की बिगड़ी तबीयत: सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल में कराया एडमिट

कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका ने नामांकन लिया वापस

बड़वानी के सेंधवा नगर पालिका में वार्ड क्रमांक 13 से कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका विवेक पांडे ने अपना फार्म वापस ले लिया है। जिससे नगर पालिका अध्यक्ष बसंती भाई यादव फिर एक बार निर्विरोध हो सकती है। पूर्व में भी बसंती बाई निर्विरोध चुनी गई थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus