उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में पुराने बस स्टैंड से बसों का संचालन किए जाने की मांग पर अड़े बस संचालकों की हड़ताल का आज छटवां दिन था। बसों की हड़ताल के चलते परेशान यात्रियों को राहत मिले, इसलिए आज कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत और कलेक्टर दीपक आर्य ने बस ऑपरेटर्स संघ के प्रतिनिधियों से चर्चा कर हड़ताल वापस लेने की अपील की। लेकिन बस ऑपरेटर्स अपनी मांगों पर अड़े हुए है और कल बड़ी बैठक का आयोजन कर आगे की रणनीति तय करने जा रहे हैं।

दरअसल, बस ऑपरेटर्स का आरोप है कि नवनिर्मित दो बस स्टैंड शहर से दूर होने के कारण वहां पर यात्री नही पहुंच रहे हैं। साथ ही बसों को इन बस स्टैंड तक पहुंचने में अब 15 से 20 किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ रहा है। लिहाजा शहर के अंदर स्थित पुराने बस स्टैंड से ही बसों का संचालन किया जाए। बहरहाल मंत्री गोविंद राजपूत और कलेक्टर की अपील का कोई असर बस ऑपरेटर्स पर होता दिखाई नहीं दे रहा है।

बस स्टैंड विवाद मामले में पूर्व मंत्री की एंट्री: गोपाल भार्गव ने सीएम मोहन को लिखा पत्र, कहा- पुराने स्टैंड से ही बसों का संचालन जारी रखा जाए

बस ऑपरेटर्स ने आज मीडिया से भी बात करने से मना कर दिया। कल बस ऑपरेटर्स की बड़ी बैठक अयोजित की गई है। उसके बाद ही वे अपना पक्ष मीडिया के सामने रखेंगे। फिलहाल स्थितियां जस की तस है। इस हड़ताल के कारण भोपाल, जबलपुर, नरसिंहपुर, छतरपुर आदि जिलों के लिए सागर से सीधी बसें बंद हैं। जिसके चलते सागर की अवाम खासी परेशानी के दौर से गुजर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m