दिनेश शर्मा,सागर। मध्य प्रदेश के सागर में रविवार को सीएम शिवराज कुशवाहा समाज के सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। सभा समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री जाने वाले ही थे तभी सभा में बैठे एक शख्स ने अपने बच्चे को मंच के पास फेंक दिया। ये नजारा देख वहां हड़कंप मच गया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने दंपत्ति की समस्या सुनने के लिए उन्हें अपने पास मंच पर बुला लिया। महिला ने मुख्यमंत्री को बताया गया कि बच्चे के दिल में छेद है और ऑपरेशन के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है। 

Big Breaking: सीएम की सभा में महिला ने अपने बच्चे को फेंका, बच्चा सुरक्षित, ये रही वजह

CM शिवराज ने पीड़ित बच्चे के माता-पिता को आश्वस्त किया कि आपकी हर संभव मदद की जाएगी। प्रदेश के मुखिया ने पास ही मौजूद कलेक्टर दीपक आर्य को फरियादी के मामले में तत्काल कार्रवाई कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इधर सीएम के निर्देश के बाद कलेक्टर द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए बालक नरेश को पहले सिद्धांत अस्पताल भोपाल स्वास्थ्य परीक्षण हेतु भेजा गया। जहां से अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा मुंबई की नारायणा अस्पताल के लिए रेफर करने की सलाह दी गई।

महाकाल मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चूक: गर्भगृह में बैग लेकर पहुंची अभिनेता गोविंदा की पत्नी, पुजारी और सुरक्षा प्रभारी को नोटिस जारी

आज कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ममता तिमोरे सिविल सर्जन डॉक्टर ज्योति चौहान सागर रेलवे स्टेशन हमसफर यात्री गाड़ी से एसी 3 में रिजर्वेशन करा कर बालक नरेश एवं माता नेहा को मुंबई के लिए रवाना किया।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus