दिनेश शर्मा, सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने रविवार को सागर में आयोजित कुशवाहा समाज के संभागीय सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने 10 करोड़ की लागत से लव-कुश मंदिर और धर्मशाला के निर्माण की घोषणा की। मंदिर के लिए 5 करोड़ और धर्मशाला के लिए 5 करोड़ रुपए राज्य सरकार द्वारा दिए जाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश में कुशवाहा समाज कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा भी की। सीएम ने कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष को मंत्री का दर्जा दिया जाएगा।

HUT आतंकी मामला: गिरफ्तार संदिग्धों के परिवार पर ATS की पैनी नजर, परिजनों के दस्तावेज और मोबाइल जब्त

सम्मेलन में सीएम शिवराज ने सागर जिले के लिए 865.91 करोड़ की 3 नल जल योजनाओं का भी भूमिपूजन किया। तीनों नल जल समूह योजना से 520 ग्रामों में पाइप लाइन बिछाकर घर-घर पानी पहुंचाया जायेगा। इनमें 202.99 करोड़ की सानौधा-मढ़िया जलप्रदाय योजना शामिल है, जिसके पूरा होने से 77 ग्राम लाभान्वित होंगे। सानौधा-बंडा जल प्रदाय से 56 गांव के घरों को लाभ मिलेगा। इसी योजना की लागत 166.67 करोड़ आएगी। इस प्रकार तीसरी 496.25 करोड़ की देवरी-केसली जल प्रदाय योजना से क्षेत्र के 387 गांवों को लाभ मिलेगा।

‘मुझे मात्र 6 बूथ जिता कर दो, बाकी चूल्हे में जाए’: केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का बयान वायरल

वहीं मध्यप्रदेश के दो लाख रुपए तक के ऋण वाले 11 लाख 19 हजार डिफाल्टर किसानों की ब्याज की राशि माफ करने की योजना का भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुभारंभ किया। योजना से किसानों का 2123 करोड़ रुपए का ब्याज माफ होगा। सागर के प्राथमिक सहकारी साख समिति केरबना के दो किसानों पंचमलाल और जुगरेन्द्र झल्लू का आवेदन भरकर सीएम ने कृषक ब्याज माफी योजना का शुभारंभ किया। सीएम ने बताया कि ब्याज माफी की इस राशि का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा। सागर जिले के 51 हजार 910 किसानों के ब्याज की राशि 76 करोड़ 79 लाख रुपए माफ की जाएगी।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

इस दौरान सहकारिता, लोक प्रबंधन एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत समेत अन्य विधायक मौजूद रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus