दिनेश शर्मा, सागर।मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है. प्रदेश में अब रोजाना 1500 से अधिक मरीज मिल रहे हैं. कोरोना अब कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में भी प्रवेश कर चुका है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने सागर में डॉक्टर हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय को भी अपनी चपेट में ले लिया है. यहां 7 छात्रा कोरोना पॉजिटिव निकली हैं. यूनिवर्सिटी के अंदर इतने बड़े पैमाने पर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर प्रशासन सकते में है.

कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई देश की चिंता, प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे बैठक

जानकारी के अनुसार, डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के 35 स्टूडेंट्स बायोलॉजी कैंप के लिए महाराजपुर गए थे, वहां से लौटने के बाद दो स्टूडेंट्स की तबीयत खराब हो गई. उनका जब कोरोना टेस्ट कराया गया तो वो दोनों स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित मिले. इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं का कोरोना टेस्ट कराया गया. जिसमें 7 छात्राएं पॉजिटिव पाई गईं हैं. सभी को आइसोलेट कर उनका इलाज किया जा रहा है

अभिनंदन स्टाइल में मूछ रखने का मिला इनाम! मूछ नहीं कटवाना आरक्षक को पड़ा भारी, अनुशासनहीनता के चलते निलंबित

विश्वविद्यालय प्रबंधक ने बताया कि सभी को आइसोलेट कर दिया गया है. हॉस्टल वालों को हॉस्टल में और जो अन्य जगह रह रही थीं उनकों वहीं आइसोलेट किया गया है. विश्वविद्यालय प्रबंध कमेटी के अनुसार एहतियात तौर पर हॉस्टल को सैनेटाइज करने के लिए फिलहाल सील कर दिया है.

मध्यप्रदेश में कोरोना बेलगामः प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1577 संक्रमित, राजधानी भोपाल में 28 बच्चे पॉजिटिव मिले, प्रदेश के 52 में से 47 जिलों में पहुंचा Corona

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus