दिनेश शर्मा, सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले (Sagar) में एक बड़ा हादसा (Accident) हो गया। जहां रेलवे की निर्माणाधीन पुलिया का लोहे के सरियों का जाल गिर गया। इस हादसे में एक 4 मजूदर दब गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं एक मजदूर ने दम तोड़ दिया।

दरअसल, जरूवाखेड़ा-रेलवे स्टेशन से सागर तरफ 1016 में तीसरी लाइन के लिए नव निर्माणाधीन पुलिया का कार्य चल रहा है। सागर बीना रेल मार्ग (Sagar Bina Rail Route) के बीच तीसरी लाइन (Third Line) के लिए बनाई जा रही अंडर पासिंग पुलिया (Under Passing Bridge) का भारी भरकम लोहे की सरियों का जाल गिर गया। इस घटना में 4 मजदूर नीचे दब गए, जिन्हें आनन-फानन में लोगों ने बाहर निकाला।

BHOPAL में BJP कार्यालय के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग मामला: कांग्रेस ने कहा- तालिबानी चरित्र अपना रही बीजेपी, अपने ही कार्यकर्ता ने लगवाई आग

इसके बाद प्राइवेट वाहन से इलाज (Treatment) के लिए सागर ले गए, जहां एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन का इलाज जारी है। मौके पर जाल के नीचे भारी ब्लड के निशान मिले है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

पति ने पत्नी को पुल से 50 फीट नीचे फेंका: फिर सांसे चलती देख पत्थर से कुचला सिर, हत्या का राज छुपाने रची थी ये कहानी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus