दिनेश शर्मा, सागर। मध्यप्रदेश में हिजाब पर फिर बवाल मच गया है. सागर विश्वविद्यालय में एक मुस्लिम छात्रा ने हिजाब पहनकर जुमे की नमाज पढ़ी. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ. अब विरोध में बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद ने भी केंद्रीय विद्यालय परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया. पूरा मामला सागर जिले के डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय का है.

पूर्व CM को जिला महामंत्री ने दी गंदी-गंदी गालियां: जिंदाबाद के नारे लगाने पर भड़के कांग्रेस नेता, कहा- कमलनाथ को मारेंगे, VIDEO हुआ वायरल

दरअसल कर्नाटक में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब विवाद के बाद मध्य प्रदेश के सागर के डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में विवाद शुरू हो गया है. जहां यूनिवर्सिटी के एजुकेशन डिपार्टमेंट में मुस्लिम लड़की की नमाज पढ़ते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद सागर के हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध दर्ज किया था. आज बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. हिंदू जागरण मंच में अध्यक्ष उमेश सराफ ने हिजाब मामले में कानून बनाने की बात कही है.

हिजाब को लेकर एमपी में फिर बवाल: इस विश्वविद्यालय में छात्रा ने पढ़ी हिजाब में जुमे की नमाज, वीडियो वायरल, इधर इंदौर में गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल पर FIR

डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के एजुकेशन डिपार्टमेंट के अंदर शुक्रवार दोपहर में एक मुस्लिम छात्रा द्वारा हिजाब पहनकर नमाज पढ़ी गई. नमाज पढ़ती हुई छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले की जानकारी लगते ही हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने कर्नाटक हाईकोर्ट का हिजाब विवाद पर आए फैसले का हवाला देते हुए मामले की शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन से की थी.

https://youtu.be/3oD4qWqVOxk

इसके पूर्व भी एजुकेशन विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षकों और विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया था, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. नमाज पढ़ती हुई छात्रा का वीडियो सामने आने के बाद डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय फिर एक नए विवाद की ओर बढ़ता नजर आ रहा है. उक्त छात्रा आठवें सेमेस्टर की बताई जा रही है, जो कि दमोह की रहने वाली है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus