दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश के सागर में एक पुलिसकर्मी के पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे एक महिला और पुरुष मिलकर बीच सड़क ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले की जूते-चप्पल से धुनाई करते नजर आ रहे है। इस दौरान मौके पर मौजूद मुसाफिरों ने आरक्षक की पिटाई का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।  

पं. धीरेन्द्र शास्त्री के बयान की बीजेपी ने की सराहना: कांग्रेस बोली- हम भी समर्थन करते हैं, लेकिन धर्म के नाम पर सियासत सही नहीं

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला सागर जिले के बीना रेलवे स्टेशन (Bina Railway Station) का बताया जा रहा है। वहीं मामले का वीडियो सामने आने के बाद जीआरपी पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि, मारपीट के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। 

VIDEO देख उड़ जाएंगे होश: स्कूल की तीसरी मंजिल से 7वीं कक्षा के छात्र ने लगाई छलांग, घटना CCTV कैमरे में कैद 

मामले पर बीना जीआरपी थाना प्रभारी एमपी ठक्कर ने बताया कि प्रधान आरक्षक रविंद्र बीना रेलवे स्टेशन के बुकिंग ऑफिस में ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान किसी बात को लेकर एक महिला और पुरुष से कहा सुनी हुई, जिसमें प्रधान आरक्षक के साथ मारपीट की गई है।  उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही प्रधान आरक्षक पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus