सागर/बीना। मध्य प्रदेश के सागर जिले में बड़ा हादसा टल गया। जहां राजधानी भोपाल से चलकर जोधपुर की ओर जाने वाली जोधपुर एक्सप्रेस बीना और मुंगावली स्टेशन के बीच अचानक दो हिस्सों में बट गई। ट्रेन के इंजन समेत चार डिब्बे आगे निकल गए और बाकी हिस्सा पीछे रह गया। जिससे ट्रेन सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही लोको पायलट ने इंजन रोका और ट्रेन को वापस लेकर कपलिंग किया। इसके बाद ट्रेन मुंगावली की ओर रवाना हुई। घटना शुक्रवार रात की है।
दरअसल, भोपाल से मुंगावली जा रही गाड़ी नंबर-14814 तय समय से करीब 15 मिनट की ट्रेन देरी से बीना पहुंची। ट्रेन 5 मिनट बाद गंतव्य के लिए रवाना हुई। ट्रेन जैसे ही आगे बढ़ी, बीना और मुंगावली के बीच अचानक इसकी कपलिंग खुल गई और यह दो हिस्सों में बंट गई। आगे का हिस्सा 40-50 फीट आगे निकल गया।
करोड़ों की ठगी का आरोपी इंदौर से पकड़ायाः आरोपी साबिर खान से ग्वालियर में पूछताछ जारी
55 मिनट तक ट्रैक पर खड़ी गाड़ी
गनीमत रही कि इस दौरान ट्रेन धीमी गति से चल रही थी नहीं तो बड़ा हादसा होने नकारा नहीं किया जा सकता था। जब यह घटना लोकोपायलट और गार्ड को पता चला तो उन्होंने इंजन समेत जो डिब्बे थे, उनको पीछे किया। वापस लौटकर कपलिंग को जोड़ा और ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया। इस पूरी प्रक्रिया में ट्रेन करीब 55 मिनट तक मौके पर खड़ी रही। ट्रेन रात में करीब 9 बजकर 15 मिनट पर मुंगावली की ओर रवाना हुई।
पुराने और नए कोच की खुल गई थी कपलिंग
बताया जा रहा है कि ट्रेन में दो तरह के कोच लगे हुए थे। यह एलएचबी और आईसीएफ के थे। दोनों तरह के कोच को जोड़ने के लिए जो योग लगाया गया था, वह खुल गया। जिस कारण ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। हादसे की जानकारी जब यात्रियों को लगी तब वह डर गए, लेकिन ट्रेन स्टाफ ने उन्हें ढांढस बंधाया।
वनकर्मियों पर हमला: जान बचा कर उलटे पैर भागे, महिलाएं कर रही वनभूमि पर अतिक्रमण की कोशिश
स्टाफ ने जोड़ ली थी ट्रेन
बीना और महादेव खेड़ी स्टेशन के बीच होम सिग्नल पर ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई थी। ट्रेन स्टाफ ने समझदारी दिखाई और दोनों हिस्सों को आपस में जोड़कर ट्रेन को रवाना किया। किसी तरह की कोई बड़ी घटना नहीं हुई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक