दिनेश शर्मा,सागर। मध्य प्रदेश में बीजेपी की विकास यात्रा निकाली जा रही है. सागर जिले की रहली विधानसभा से विधायक और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव शाहपुर नगर के विकास यात्रा कार्यक्रम में पहुंचे, जहां कांग्रेस पर निशाना साधा है. मंत्री भार्गव ने कांग्रेस के नेताओं को बिकाऊ और चुनाव में कितने पैसों में बिक जाओगे ऐसा बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता चुनावी साल में कुकुरमुत्ता और झींगुर का काम करते हैं. जैसे ही चुनाव आते है, छोटे छोटे झींगुर जैसे निकल आते है और चुनाव के बाद इनकी प्रजाति पूरी तरह विलुप्त हो जाती है.
पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने सागर के शाहपुर क्षेत्र में विकास यात्रा के दौरान जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अबकी बार जब कांग्रेस के लोग वोट मांगने आए, तो इन कांग्रेसियों से पूछना कितने में बिकोगे और हमें कितने दोगे. भार्गव ने मंच से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष में एक साल नहीं काट पाओगे, इस बार चुनाव में दो अंकों में कांग्रेस सिमट जाएगी. दस से ग्यारह सीटें नहीं आएंगी. दहाई का अंक नहीं छू पाएगी. उन्होंने कहा कि ये सब नौटंकीबाज हैं.
मंत्री गोपाल भार्गव का ये बयान अब सिंधिया और उनके समर्थक विधायकों को जरूर खटक सकता है, जो 15 महीने चली कांग्रेस की कमलनाथ को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. जानकारों की माने तो गोपाल भार्गव के इस बयान से प्रदेश की राजनीति में खलबली मचना तय है. वहीं, सियासी गलियारों में भी ऊहापोह की स्थिति बन सकती है. अब देखना यह होगा कि कांग्रेस इस बयान को किस तरह लेती है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक