राजुल तिवारी, सागर। मध्य प्रदेश की 6 सीटों में पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है। अन्य सीटों पर मतदाताओं को साधने के लिए लगातार राजनीतिक दल के नेता चुनावी सभाओं में हुंकार भर रहे हैं। इसी कड़ी में 24 अप्रैल को पीएम नरेंद्र माेदी सागर दौरे पर रहेंगे। जहां पीएम सागर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े के पक्ष में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर बीजेपी तैयारियों में जुट गई है।

वहीं, तैयारियों को लेकर भाजपा स्वयं सेवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राम रघुवंशी ने सागर में आयोजित बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सभी सागरवासियों के लिए गौरव की बात है कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सागर पधार रहे हैं। सभी सागरवासी आमसभा में पहुंचे और भाजपा को अपना आशीर्वाद प्रदान करें। उन्होंने प्रकोष्ठ के पदाधिकारी को आमसभा के निमित्त जिम्मेदारी सौंपी है।

CM मोहन का जुदा अंदाज: रोड शो के दौरान गन्ने वाले के पास रोका काफिला, फिर खुद मशीन चलाकर निकाला गन्ने का रस, देखिए Video

लोकसभा सह संयोजक श्याम तिवारी ने बताया कि पीएम मोदी 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे सागर के बडतुमा आएंगे। आमसभा भव्य और ऐतिहासिक हो, इसके लिए सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्राण-प्रण से जुटकर तैयारी करें। वहीं जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ने सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से सूमचे सागर लोकसभा क्षेत्र में घर-घर पीले चावल देकर लोगों को सभा में आमंत्रित करने का आग्रह किया है। इस बैठक में प्रदेश सह संयोजक प्रासुक जैन और जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन उपस्थित रहे।

लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर: सात फेरे के बाद वोट डालने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, दिया ये संदेश  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H