दिनेश शर्मा, सागर। मध्यप्रदेश के सागर (Sagar) जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र से बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने करहद गांव जा रहे बाइक सवार दो लोगों को को तेज रफ्तार पिकअप वाहन टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों शव को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले को जांच में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम को गाजीखेड़ा निवासी राम यादव (उम्र 48) और माखन यादव (उम्र 55) दोनों बाइक से अपने रिश्तेदार के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने करहद गांव जा रहे थे। सेवन गांव के पास जैसीनगर की ओर से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया। सूचना मिलने पर जैसीनगर से 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को लेकर जैसीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां से दोनों शवों को मर्चुरी में सुरक्षित रखवाया गया है। सूचना मिलने पर जैसीनगर थाना प्रभारी शुभम दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

MP में पुलिस की बर्बरता ! युवक को बेरहमी से पीटा, तीन पुलिसकर्मी लाइन अटैच

दुर्घटनाग्रस्त जब्त वाहन में 5 मवेशी को ले जाया जा रहा था। मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर बंधवा दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। वहीं जब 108 एम्बुलेंस दोनों मृतकों को लेकर जैसीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो मौके पर डॉक्टर नहीं मिले। यहां तक कि अस्पताल में वार्ड ब्वॉय तक नहीं थे। जिससे शवों को एम्बुलेंस से उतारने में पायलट को परेशानी हुई।

अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों से मारपीट: विरोध में भीम आर्मी ने किया थाने में प्रदर्शन, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus