राजुल तिवारी, सागर। प्रदेश में सरकार विकास का लाख दावा करती है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में हकीकत कुछ और ही है। सागर जिले के एक गांव में मोबाइल टावर नहीं होने के कारण ग्रामीण परेशान हैं। डिजिटल इंडिया के जमाने में मोबाइल टावर नहीं होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अब ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।

दरअसल, यह मामला सागर जिले के ग्राम धुरा का है। जहां एक भी मोबाइल टावर नहीं है। ग्रामीणों को कहना है कि मोबाइल टावर नहीं होने से हम सभी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हम मोबाइल का उपयोग नहीं कर पाते हैं। हम अपने रिश्तेदारों और अन्य लोगों से बात भी नहीं कर पाते हैं। इसके अलावा हमें कोई भी जानकारी समय पर नहीं मिल पाती है।

Election 2024: दबंग की दबंगई से परेशान ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

ग्रामीणाें का कहना है कि गांव में जल्द से जल्द मोबाइल टावर लगाया जाए, तभी लोकसभा चुनाव में अपने मतों को प्रयोग करेंगे। अन्यथा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इस संबंध में भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी का कहना है कि वह गांव जाकर लोगों की समस्या दूर करेंगे। वहां निश्चित रूप से मोबाइल टावर लगाया जाएगा। वहीं लोगों के मन में एक ही सवाल है कि जनप्रतिनिधि अभी तक यह सुविधा उपलब्ध क्यों नहीं कर पाए ? आने वाले जनप्रतिनिधि यह सुविधा उपलब्ध करा पाएंगे या नहीं यह एक बड़ा सवाल होगा।

चुनाव बहिष्कार करने ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन, मतदान केंद्र नहीं खोलने और फसल बीमा से वंचित होने पर लोगों में आक्रोश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H