उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सागर जिले से सामने आया है। जहां एक बार फिर दो युवकों की मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

सागर जिले के गढाकोटा में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां सागर से आ रहे बाइक सवारों को दमोह से तेज गति में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिस कारण बाइक पर सवार दो व्यक्ति घायल हुए और इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। घटना के चश्मदीदों ने बताया कि ट्रक और बाइक की टक्कर इतनी तेज थी एक बाइक सवार कई मीटर दूर उछल के गिरा। वहीं लोगों ने थाना पुलिस व आपात कालीन सेवा 108 को फोन लगाकर बुलाया।

ये भी पढ़ें: पाइप से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा: ड्राइवर की दबने से दर्दनाक मौत, वाहन चकनाचूर

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ाकोटा भेजा। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान आनंद साहू और आशीष कुर्मी के रूप में हुई है। जिनके परिजनों से संपर्क किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल पुलिस कानूनी प्रक्रिया और घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: अनियंत्रित होकर नदी में गिरी बस: ट्रिप पर जा रहे थे सरकारी स्कूल के बच्चे, 35 से ज्यादा घायल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H