दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में तिरंगा रैली में शामिल होकर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा बनाया। पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। जहां से शवाें को परिजनों को सौप दिया। जिसके बाद नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल के सामने पुराने नेशलन हाईवे-26 पर चक्काजाम कर दिया।

महाकाल लोक में महिला श्रद्धालु ने गार्ड को जड़ा थप्पड़: रोकने पर की बदतमीजी, थाने पहुंचा मामला, VIDEO वायरल

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिए मंगलवार को बेलढाना निवासी किशोरी पटेल और गोविंद जाटव गए थे। जब शाम को तिरंगा यात्रा से वापस लौट रहे थे, इस बीच ग्राम परासिया के पास तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और शवों का पंचनामा बनाकर अस्पताल पहुंचाया। मामले में पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

MRP से अधिक दाम पर शराब बेचना पड़ा महंगा: 6 दुकानों का लाइसेंस निलंबित, आबकारी विभाग की कार्रवाई

पुलिस ने बुधवार को शवों का पीएम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया। जिसके बाद बड़ी संख्या में परिजनों और ग्रामीणों ने शव लेकर पुराने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया। करीब 3 घंटे से चक्काजाम का सिलसिला जारी रखने के बाद मौके पर तहसीलदार देवरी प्रीति रानी चौरसिया और एसडीओपी शशिकांत सरयाम पहुंचे। मृतकों के परिजनों को रेड क्रॉस मदद से 50-50 हजार रुपए की नगद राशि, नगर पालिका में मृतक गोविंद जाटव की पत्नी को नौकरी देने और किशोरी पटेल के परिजनों को जनपद पंचायत सीईओ द्वारा कर्मचारी मंडल 4 लाख रुपए की सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया। चक्काजाम और हंगामे को काबू में करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था।

अस्पताल बना अखाड़ा, VIDEO: सीबीएमओ और डॉक्टर आपस में भिड़े, थाने पहुंचा मामला, लंबे समय से चल रहा विवाद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus