दिनेश शर्मा, सागर। मध्यप्रदेश के सागर (Sagar) के बुंलेदखंड मेडिकल कॉलेज (Medical College) परिसर में उस वक्त भगदड़ मच गई, जब गेट पर खड़ी एक एंबुलेंस अचानक बेकाबू हो गई। एंबुलेंस ने परिसर में खड़ी करीब आधा दर्ज बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं इस घटना से मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया। लोगों ने इधर-उधर दौड़कर अपनी जान बचाई।
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (Bundelkhand Medical College) के गेट पर एक एंबुलेंस खड़ी हुई थी। एंबुलेंस (Ambulance) को किसी व्यक्ति के द्वारा जैसे ही चालू किया गया, तो वह अनियंत्रित हो गई और सीधे ही सामने खड़ी गाड़ियों पर चढ़ने लगी। यह देख मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई। गनीमत रही कि एंबुलेंस स्कूटी (Scooty) में फस गई जिसकी वजह से उसके दोनों पहिए हवा में लटक गए।
इस वजह से एंबुलेंस वहीं पर रुक गई, वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही एंबुलेंस के व्यक्ति को नीचे उतार कर उसकी पिटाई कर दी। घटना के समय अस्पताल परिसर में सैकड़ों लोग मौजूद थे। गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ और बड़ा हादसा होने से टल गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक