मनोज उपाध्याय, मुरैना. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. आज सुबह मोहन भागवत ग्वालियर पहुंचे. भारी सुरक्षा के बीच मोहन भागवत कार से मुरैना के लिए रवाना हुए. आज से 11 फरवरी तक भागवत मुरैना में रहेंगे. जहां वे प्रांतीय सम्मेलन में शामिल होंगे.
दरअसल, मुरैना में संघ का प्रांतीय सम्मेलन चल रहा है. इस सम्मेलन में संघ के ढाई हजार कार्यकर्ता पहुंचे हुए हैं. इसी कार्यक्रम में संघ प्रमुख भी शामिल होने के लिए आज शुक्रवार को मुरैना पहुंचे हैं. जहां तीन दिवसीय संघ के शिविर में शामिल होंगे.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य भारत का प्रांतीय सम्मेलन मुरैना में हो रहा है. 80 बीघा जमीन पर कार्यक्रम स्थल तैयार किया गया है. मध्य भारत प्रांत से संघ के 1500 दायित्ववान स्वयंसेवक शामिल होंगे.
बता दें कि संघ ने मध्य भारत को आठ विभागों में बांटा है. जिसमें ग्वालियर, नर्मदापुरम, शिवपुरी, राजगढ़, विदिशा, गुना, भोपाल और मुरैना जिला शामिल हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच ग्वालियर से लेकर मुरैना तक मोहन भागवत को संघ के कार्यक्रम में शामिल कराया गया.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक