राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। सत्ताधारी बीजेपी के अलावा विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कल से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के गढ़ राघोगढ़ दौरे पर है। उन्होंने आज सुबह वहां योगाभ्यास भी किया है। उन्होंने वहां बड़ा दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में राघोगढ़ कांग्रेसमुक्त होगा।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि- पूरा राघोगढ़ घूमा हूं। राघोगढ़ में एक ही चर्चा है, सिर्फ मोदी है, मोदी के अलावा कुछ भी नहीं है। लोकसभा चुनाव में राघोगढ़ कांग्रेसमुक्त होगा और देश भी कांग्रेसमुक्त होगा। राघोगढ़ में विधानसभा का चुनाव धनबल और शराब के बल पर जीतने का प्रयास किया है। लोकसभा में राघोगढ़ को परिवारवाद से बीजेपी मुक्त करेगी।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 11 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिला झाबुआ आएंगे।झाबुआ में आदिवासी भाइयों के बीच बड़ी सभा करेंगे। कहा कि आदिवासी भाई बहन मोदी के मन में बसते हैं।

मौत का कॉम्पिटिशनः शराब पीने के लिए लगाई 500 रुपए की शर्त, चार पौव्वा पीने के बाद तोड़ दिया दम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H