नई दिल्ली. AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को शेष बचे मानसून सत्र के लिए राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि सस्पेंड किए जाने के बावजूद संजय सिंह राज्यसभा में आए और सदन की कार्यवाही में शामिल हुए. राज्यसभा के उप सभापति ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए संजय सिंह से अपील की कि वे सदन से बाहर चले जाएं, लेकिन संजय सिंह अपनी सीट पर बैठे रहे. इस बीच सदन में हो रहे हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

दरअसल, सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान ‘आप’ सांसद संजय सिंह नारेबाजी करते हुए सभापति के आसन के समीप जा पहुंचे. वह मणिपुर हिंसा पर चर्चा और सदन में इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहे थे. सभापति द्वारा चेतावनी देने के बावजूद संजय सिंह अपने स्थान पर नहीं गए और मणिपुर हिंसा पर चर्चा कराए जाने की मांग और नारेबाजी करते रहे. संजय सिंह की इस नारेबाजी से नाराज सभापति जगदीप धनखड़ ने संजय सिंह को नेम किया. इस बीच नेता सदन पीयूष गोयल ने सभापति से निवेदन किया कि संजय सिंह को उनके इस व्यवहार के लिए सदन से निलंबित कर दिया जाए.

इसे भी पढ़ें – “मोदी तेरी भाजपा मैली हो गई पापियों के पाप धोते-धोते”, सांसद संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना

नेता सदन पीयूष गोयल ने इस संबंध में एक प्रस्ताव भी सभापति के सम्मुख दिया. राज्यसभा के सभापति ने इस प्रस्ताव पर सदन के सदस्यों की स्वीकृति लेने के उपरांत संजय सिंह को शेष बचे मानसून सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया. संजय सिंह को सत्र से निलंबित करने के उपरांत सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. हालांकि दोपहर 2 बजे एक बार फिर से जब राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो संजय सिंह अपनी सीट पर बैठे नजर आए.

इसे भी पढ़ें – Breaking News : मणिपुर हिंसा पर सदन में जोरदार हंगामा, AAP सांसद संजय सिंह पूरे सत्र के लिए निलंबित

संजय सिंह की मौजूदगी को देखते हुए राज्यसभा के उपसभापति ने कहा कि जब किसी भी सांसद को सदन की कार्यवाही से निलंबित किया जाता है तो ऐसी स्थिति में वह सांसद सदन के भीतर नहीं आता है. उपसभापति ने संजय सिंह से कहा कि उन्हें शेष बचे पूरे मानसून सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित किया जा चुका है, इसलिए वह सदन से तुरंत बाहर चले जाएं. उपसभापति द्वारा बाहर जाने का निर्देश दिए जाने के बावजूद संजय सिंह अपनी सीट पर बैठे रहे. अव्यवस्था बनती देख उपसभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी और संजय सिंह से आग्रह किया कि अब वह सदन में न आएं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक