चंडीगढ़। किसानों की मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान करने वाले बीकेयू (सिद्धूपुर) के अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने तड़के करीब 2:30 बजे हिरासत में ले लिया. उनकी सेहत की जांच के लिए उन्हें लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने अस्पताल की पूरी घेराबंदी कर रखी है, और किसी को भी डल्लेवाल से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही.
दोपहर के बाद फरीदकोट से सांसद सरबजीत सिंह खालसा डल्लेवाल से मिलने डीएमसी पहुंचे, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उन्हें भी मुलाकात की इजाजत नहीं दी. इस पर खालसा ने एक वीडियो बयान जारी कर सरकार के रवैये की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने किसान नेता को सुबह नींद में ही हिरासत में ले लिया, जो सरकार का बेहद अनुचित कदम है.
सांसद ने किया किसानों का समर्थन
सरबजीत सिंह खालसा ने कहा कि सरकार को किसानों की मांगें तुरंत मान लेनी चाहिए. उन्होंने आश्वासन दिया कि उनका समर्थन पूरी तरह किसानों के साथ है. उन्होंने डल्लेवाल से मिलने की अनुमति न मिलने को भी गलत ठहराया.
भूख हड़ताल का ऐलान
जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 26 नवंबर से भूख हड़ताल शुरू करने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि यह तारीख इसीलिए चुनी गई, क्योंकि किसान आंदोलन भी इसी दिन दिल्ली की ओर बढ़ा था. उनकी मुख्य मांग एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की कानूनी गारंटी है.
किसान संगठन का रुख
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि यदि डल्लेवाल भूख हड़ताल पर नहीं बैठ पाते, तो उनकी जगह कोई अन्य किसान अनशन शुरू करेगा. पहले चरण में किसान सुखजीत सिंह अनशन पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई केंद्र सरकार के खिलाफ है और किसानों के अधिकारों के लिए जारी रहेगी.
- पंजाब की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक