पुष्पलेश द्विवेदी, सतना। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज है। इस बार सत्ताधारी दल बीजेपी और विपक्ष में बैठी कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी मैदान में है। रविवार को ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) मध्य प्रदेश के सतना पहुंचे और कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने जनता को 7 गारंटी दी।
दतिया में बनेगा MP का छठवां एयरपोर्ट: कल CM शिवराज और उड्डयन मंत्री सिंधिया करेंगे शिलान्यास
अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि देश एवं प्रदेश में पिछले 75 वर्षों से कांग्रेसी एवं बीजेपी की सरकार चला रही है, लेकिन उन्होंने कभी शिक्षा ,स्वास्थ्य रोजगार, किसान, महंगाई के संबंध में बातें नहीं की। मैं आपसे इसी संबंध में बात करने आया हूं। अभी फिलहाल हम आपको सात गारंटी दे रहे हैं जिसमें बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार, बेहतर बिजली व्यवस्था, अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, बुजुर्गो के लिए तीर्थ दर्शन यात्रा, शहीदों सैनिक के परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि और संविदा एवं ठेके कर्मचारी वर्ग के लिए स्थाई की गारंटी है। बाकी किसानों एवं आदिवासी परिवार के लिए गारंटी योजना हम तैयार कर रहे हैं। अगली बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आऊंगा तो उसे भी आपके समक्ष रखूंगा। मध्यप्रदेश में एक मामा है जिसने अपने भांजे और भांजियों को धोखा दिया है। अब मामा की सरकार नहीं बनने देना है।
बड़ी खबर: BJP में शामिल होंगे 3 रिटायर्ड IAS! अमित शाह दिला सकते हैं सदस्यता
वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने हुए 1 साल होने को है। इस दौरान हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार, किसान सहित अन्य लोगों के लिए काफी कार्य किया है। लेकिन देश में 75 वर्षों से बैठी कांग्रेस और बीजेपी की सरकार ने केवल लोगों को जुमले सुनाएं। एक भी वादा पूरा करने में दोनों सरकारें विफल रही हैं। हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार देश में हैं, मैं तो कहता हूं डबल इंजन नहीं बल्कि मजबूत एवं सिंगल इंजन की सरकार बनाओ, ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य चीजों पर अच्छे से कार्य हो सके।
भगवंत मान ने कहा क मध्यप्रदेश में केवल और केवल भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है। पंजाब में हमारी सरकार बनते ही हमने करीब 350 से अधिक भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने का काम किया है। जबकि यहां व्यापम घोटाले सहित दफ्तरों में बैठे अधिकारी के घोटालों की वजह से आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया।
ग्वालियर में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक: अमित शाह की मौजूदगी में चुनावी रणनीति पर होगा मंथन
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus