अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक स्कूल में बच्चों को संता क्लॉज बनाने पर हंगामा खड़ा हो गया। शिकायत मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। वहीं प्रबंधन ने कहा कि किसी को भी बाध्य नहीं किया गया था।

सतना के भरहुत नगर स्थित बचपन प्ले स्कूल के बाहर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया। कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त नारेबाजी के बीच पाश्चात्य सभ्यता को अपनाने के लिए बच्चों को बाध्य किए जाने पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि सभी लोग ईसाई धर्म को मानने वाले नहीं होते, फिर बच्चों को क्रिसमस मनाने और संता क्लॉज जैसी वेशभूषा धारण करने के लिए मजबूर क्यों किया जाता है।

CMO ने दी मीठी गोली, नहीं पहुंचा खातों में वेतन: फिर हड़ताल पर गए सफाईकर्मी, कहा- दाम नहीं तो काम नहीं

उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद बचपन प्ले स्कूल में ऐसा किए जाने से प्रतीत होता है कि प्रबंधन को न तो कानून का भय है और न ही मुख्यमंत्री के आदेश की परवाह है।

कान में नहीं रेंगी जू: कड़कड़ाती ठंड में अस्पताल के फर्श पर प्रसूता ने बच्चे को दिया जन्म, सोता रहा नर्सिंग स्टाफ

आपको बता दें कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को खबर मिली थी कि बचपन प्ले स्कूल में बच्चों को संता क्लॉज के कपड़े पहनकर वैसी ही वेशभूषा में आने को कहा गया है। खबर मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता स्कूल पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। वहीं इस मामले में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि किसी को भी बाध्य नहीं किया गया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus