वेंकटेश द्विवेदी, सतना, भिंड। सतना में बेटियों पर बुरी नजर डालने वाले पति की करतूत का विरोध करने पर आरोपी ने पत्नी की कुल्हाड़ी से नाक काट दी. महिला को गंभीर हालत में सरदार वल्लभभाई पटेल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

मुंह बोले मामा ने नाबालिग भांजी से किया दुष्कर्म, इधर शराबी ने कार से मजदूर को कुचला, सरकारी गेहूं की हेराफेरी मामले में 5 आरोपियों पर इनाम घोषित

घटना सतना जिले के हिनौता गजगवा गांव की है. 40 वर्षीय आरोपी अपनी बेटियों पर बुरी नजर रखता था. इसी बात को लेकर महिला ने जब विरोध जताया तो पति ने कुल्हाड़ी से उसकी नाक काट दी.  महिला को पड़ोसियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया.जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है.

किसानों पर हमले से दहशत में ग्रामीण

इधर, भिण्ड जिले के गुरियाची गांव में इन दिनों खौफ का माहौल है. एक किसान की हत्या और दो दिन बाद दूसरे किसान पर जानलेवा हमला होने से गांव के लोग दहशत में हैं. गांव की गलियां सूनी है. किसान खेतों पर जाने से डर रहे हैं. पुलिस ने पेट्रोलिंग शुरू कर दी है, लेकिन इन वारदातों अंजाम देने वाले अब भी कहीं खुले आम घूम रहे हैं.

एक के बाद एक किसानों को टारगेट करने का पैटर्न किसी सीरियल किलर की तरह लग रहा है.पुलिस दोनों ही मामलों को अलग अलग घटनाए मान रही है. बड़ी बात यह भी है कि गांव में 29 जनवरी की रात किसान कप्तान सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और फिर 1 फरवरी की रात दूसरे किसान रुस्तम सिंह पर हुए जानलेवा हमले में समानता का सबसे बड़ा आधार घटना स्थल है. दोनों ही वारदातों में किसान अपने खेत पर सोने गए थे.

आर्थिक तंगी ने ले ली जान: MP में रोजगार सहायक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 3 महीने से नहीं मिली है सैलरी, कांग्रेस ने ट्वीट कर कही यह बात

अपराधी सिर्फ उन्हीं किसानों को टारगेट कर रहा है जो अपने खेतों की रखवाली करते हैं. वहीं एसडीओपी का कहना है कि हमने सुरक्षा दृष्टि से गस्त बढ़ा दी है. साथ ही अलग से पेट्रोलिंग पार्टी भी लगाई है. ड्रोन कैमरे से भी सर्चिंग शुरू की है. दोनों ही घटनाएं अलग-अलग है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus