अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में अतिक्रमण कर फल दुकान लगाने का विरोध करने पर फल विक्रेता ने भाजपा पार्षद पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में भाजपा पार्षद के बाएं सीने में गंभीर चोट आई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी दामाद और सुसर को हिरातस में ले लिया है।

दरसअल, मंगलवार की रात वार्ड नंबर- 26 के भाजपा पार्षद महेंद्र पांडेय वार्ड में भ्रमण कर रहे थे। वे रात 10 बजे के करीब भ्रमण करते हुए पन्ना रोड में पीली कोठी आश्रम के पास से गुजर रहे थे, तब उनकी नजर अतिक्रमण कर लगाई गई फल की दुकान पर गई। जिसे देख पार्षद ने दुकानदारों को कहा कि अतिक्रमण कर दुकानें क्यों लगाई गई है। जिसकी वजह से गंदगी फैलती है। नगर निगम के कार्रवाई के बाद भी दुकान लगाना गलत है।

ड्यूटी के दौरान वनपाल लापता: 2 दिनों से चंबल नदी में तलाश रही टीम, मगरमच्छ के हमले की आशंका

पार्षद के ऐतराज जताने पर फल विक्रेता गाली-गलौज करने लगा और नारियल काटने वाले धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में पार्षद महेंद्र पांडेय के बाएं सीने में गहरी चोट आई है। इधर, जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। इस दौरान आरोपियों ने पार्षद के भतीजे नाती पांडेय के साथ हाथापाई की। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के साथ भी मारपीट की है।

सीएमओ से पार्षद पति ने की अभद्रता: गाली-गलौज कर पीटा, थाने पहुंचा मामला 

वहीं पार्षद को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन चोट गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज देकर रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर दिया। जहां उनका इलाज जारी है। इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी कमलेश गुप्ता और रामपाल गुप्ता उर्फ गुडडा के खिलाफ धारा 307 के तहत कर किया कर दोनों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

MP CRIME: स्कूल संचालक पर अज्ञात हमलावरों ने बरसाई गोलियां, इलाज के दौरान मौत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H