वेंकटेश द्विवेदी,सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले (Satna district) में इन दिनों कानून व्यवस्था (Law and order) पटरी से उतर चुकी है। असमाजिक तत्व बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सर्किट हाउस चौक (Circuit House Chowk) के पास दिनदहाड़े हुई लूट और हत्या के बाद बैंक ऑफ बड़ोदा (Bank of Baroda) में चोरों ने घुसपैठ की थी। अब ताजा मामला जिले की बैंक कॉलोनी से सामने आया है, जहां ज्वेलर्स दुकान (Jewelers Shop) में जमकर उत्पात मचाने की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है। जिसने शहर की कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।
MP में कत्ल की वारदात: चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर हुआ था विवाद
जिले में कानून व्यस्था की पोल खोलने की कई तस्वीरे सामने आ रही। वैसे तो थानों में अपराध की लंबी सूची तैयार होती जा रही है। कुछ वारदातों के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह दिन प्रति दिन बादमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। दिनदहाड़े चोरी लूट और हत्या के वारदात को अंजाम दे रहे है। खुलेआम दबंगई चल रहा है। खाकी का खौफ बदमाशों के जहन से मानो उतर ही हो गया हो। यहां कानून व्यवस्था बे पटरी हो गई है।
पहली बड़ी वारदात 6 मार्च को सर्किट चौक के पास शराब कंपनी के मुनीम से दिनदहाड़े 22 लाख की लूट और हत्या कर दिया गया। इसके बाद चंद कदम दूरी पर 6 तारीख के रात को बैंक ऑफ बड़ोदा में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। 8 मार्च को बैंक कॉलोनी में सरहंगों का दिनदहाड़े उत्पात ने शहर की कानून व्यस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए है। कोलगवाँ और कोतवाली थाना छेत्र में घटी इन वारदातों में पुलिस एक्शन ले रही है। फिलहाल पुलिस कुछ कहपाने की स्थिति में नहीं है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक