शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) से यात्रा करने के पहले ट्रेन यात्री (Passengers) इस खबर को जरूर पढ़ ले। रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनें निरस्त ( Trains canceled) कर दी और कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित (Rout change) किए गए है। सिंगरौली खंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते ट्रेनें निरस्त की गई और रुट बदले गए हैं। ये ट्रेनें 13 से लेकर 19 मार्च तक इस रूट की ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

-जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जबलपुर से 13 से 19 तक एवं सिंगरौली से 14 से 20 मार्च तक निरस्त रहेगी।

  • भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस, भोपाल से 11, 15 एवं 18 मार्च को एवं सिंगरौली से 14, 16 मार्च और 21 मार्च को निरस्त।
  • सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस, सिंगरौली से 12 और 19 मार्च को एवं निजामुद्दीन से 13 और 20 मार्च को निरस्त।

इन गाड़ियों के बदले जाएंगे रुट

  • कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल गाड़ी 13 से 19 मार्च तक दोनों दिशाओं में ब्यौहारी से बरगवां के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
  • हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस हावडा से 13 को एवं भोपाल से 15 मार्च को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के बजाय गढवा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।
  • संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस, संतरागाछी से 17 मार्च को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय गढ़वा रोड- पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा से जाएगी।
  • कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस अहमदाबाद से 15 को एवं कोलकाता से 18 मार्च को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के बजाय गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगा।

मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस कोलकाता से 16 मार्च को एवं मदार जंक्शन से 13 मार्च को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मा के बजाय गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।

स्व. माधवराव सिंधिया की 78वीं जयंती: सिंधिया परिवार की छत्री पहुंचकर CM शिवराज ने दी श्रद्धांजलि, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ धर्मगुरुओं का भी किया सम्मान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus