सतना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में गुंडे बदमाशों को हौसले बुलंद है। सतना (Satna) में एक दर्जन बदमाशों ने दिनदहाड़े कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर का अपहरण (kidnapping) कर लिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सूचना पर पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है।

कांग्रेस प्रवक्ता के साथ लाखों की ठगी: 10 दिनों से FIR कराने के लिए हो रहे परेशान

दरअसल, सतना के विराट नगर इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कार में सवार होकर आए कुछ लोगों ने हाजी बाबा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर का अपहरण कर लिया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। पुलिस के मुताबिक कम्पनी के मैनेजर सुरेश प्रसाद और पेटी कांट्रेक्टर विकास सोनी के बीच लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। आज विकास अपने दर्जन भर गुर्गों के साथ विराट नगर में मौजूद कम्पनी का दफ्तर पहुंचा और वहां काम करने वाले कर्मचारियों को एक कमरे में बंदकर मैनेजर पी सुरेश प्रसाद को उठा कर ले गया।

MP कांग्रेस को बड़ा झटका: पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ की बहन प्रमिला BJP में शामिल, जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता

मैनेजर को कार से अगवाकर भागते हुए आरोपियों का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना पर पुलिस नाकाबंदी कर आरोपियों की धर पकड़ में जुट गई है।

Khargone News: जेपी नड्डा की सभा के बाहर लगी होर्डिंग गिरने से हादसा, 4 सुरक्षाकर्मी घायल, एक की हालत गंभीर, 2 वाहन भी क्षतिग्रस्त

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus