इंदर कुमार,सतना। उपचुनाव के इस महाकवरेज में लल्लूराम डॉट कॉम की टीम सतना जिले के रैगांव विधानसभा के डामह ग्राम पंचायत पहुंची. जहां ग्राम पंचायत के लोगों से असल मुद्दों पर बातचीत हुई. इस गांव में लोगों के घरों में बिजली के मीटर नहीं है. चोरी के बिजली से ग्रामीणों के घर रोशन हो रहे है. इतना ही नहीं सरपंच की भी कोई सुनवाई नहीं होती है.

भूख से मर गया तेंदुआ: डैम में तैरते मिला तेंदुए का शव, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

डामह ग्राम पंचायत के सरपंच ने एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि इस गांव में उनकी सुनी ही नहीं जाती है. सरपंच यदि किसी गरीब परिवार का राशन कार्ड में नाम जुड़वाना चाहे, तो उनकी अनदेखी कर दी जाती है. सरपंच यदि किसी विकास के काम के लिए कहे, तो उनकी बातों को दरकिनार कर दिया जाता है.

गुणवत्ता की खुलेआम धज्जियांः MP में पुरानी ईंट से बन रही पोस्ट ऑफिस की नई दीवार, जिम्मेदारों को नहीं निर्माण संबंधी जानकारी

सरंपच में कहा कि इस गांव में बिजली की इतनी भारी समस्या है कि लोगों के घर में मीटर ही नहीं है. इस गांव या ग्राम पंचायत को हम कटिया ग्राम पंचायत भी कहे, तो गलत नहीं होगा. इस गांव के हर घर में कटिया डालकर काम चलाया जा रहा है. यह बिजली विभाग की लापरवाही है. वो इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

जब हमने लोगों से पूछा कि ये हालत क्यों है ? तो उनका कहना है कि यहां मीटर लगाने की व्यवस्था ही नहीं है. स्ट्रीट लाइट की तारे खराब हो चुकी हैं. पूरे गांव में हर तरफ जहां नजर जाए, वहां लोग बिजली के पोल से तार डालकर अपने घरों को रोशन कर रहे हैं.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus