वेंकटेश द्विवेदी, सतना/ प्रदीप मालवीय, उज्जैन। मध्यप्रदेश के सतना (Satna) जिले में एक प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मार दी। फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इधर उज्जैन (Ujjain) जिले में यात्रियों से भरी बस और ट्राले की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस क्लीनर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

प्रेमी प्रेमिका की मौत

सतना जिले के सिद्धार्थ नगर इलाके में लवकुश सिंह और प्रियंका सिंह का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों आपस में रिश्तेदार थे। वहीं शुक्रवार को लवकुश ने अपनी प्रेमिका प्रियंका सिंह को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। फिर खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

ग्वालियर में नकली नोट के साथ पकड़ाया छात्र: 100 के 7 और 50 रुपए के 15 नकली नोट बरामद, आरोपी के दोस्त की तलाश जारी

घटना कोलगंवा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने मौके से देसी पिस्टल और सुसाइट नोट बरामद किया है। प्रियंका सिंह सिद्धार्थ नगर इलाके में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करती थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मर्चुरी में शिफ्ट कर दिया है। वहीं मर्ग कायम कर इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यात्रियों से भरी बस और ट्राले की भिड़ंत

उज्जैन जिले के इंदौर नागदा बायपास चिंतामन ओव्हर ब्रिज के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां यात्रियों से भरी बस और टाइल्स से भरे ट्राले की भिड़ंत हो गई। इस घटना में बस क्लीनर ट्राले के पहिए में फंस गया। घटना की सूचना पर चिंतामन थाना पुलिस और सीएसपी मौके पर पहुंचे। क्लीनर को रेक्स्यू कर बाहर निकाला, लेकिन तक तक उसकी मौत हो चुकी थी।

Indore दाल मिल व्यापारी के घर नकबजनी का पर्दाफाश: नौकरानी की भतीजी निकली मास्टरमाइंड, प्रेमी के साथ मिलकर की लाखों की चोरी, 5 गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

वहीं यात्रियों को दूसरी बस में बिठाकर रवाना किया गया। जिस बस की भिड़ंत हुई वह राजस्थान की बताई जा रही है। श्रद्धालु बांसवाड़ा क्षेत्र के बताए जा रहे है। बताया गया कि बस यात्री उज्जैन दर्शन कर राजस्थान के लिए लौट रहे थे। 3 बसें राजस्थान से यात्रियों को लेकर उज्जैन आई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यहां आए दिन इस तरह की घटना होते रहती है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus