हेमंत शर्मा, इंदौर। मप्र के इंदौर (Indore) जिले में दाल मिल व्यापारी (Dal Mill Merchant) के घर हुई लाखों की चोरी (Theft) का खुलासा किया है। चौकीदार को बंधक बनाकर 30 लाख की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। चोरी में मास्टरमाइंड घर में काम करने वाली नौकरानी की भतीजी निकली, जिसने प्रेमी के साथ मिलकर चोरी का प्लान बनाया था। पुलिस ने नौकरानी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। चार आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम का गठन कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल 20 मार्च 2023 को तुकोगंज थाना क्षेत्र में दाल मिल व्यापारी के घर हुई लाखों रुपए की चोरी की घटना का तुकोगंज पुलिस ने खुलासा किया है। फरियादी प्रेमप्रकाश जाजू की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया था। मौके पर चौकीदार ने पुलिस को बताया कि रात को कुछ लोग पहुंचे और उसे रस्सी से बांधकर घर में रखा सोना चांदी नगदी लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने क्षेत्र में लगे 70 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

अमित शाह के दौरे को लेकर CM का बयान: कहा- हारी हुई सीटों पर फोकस, इस बार नहीं छोड़ेंगे, राहुल गांधी अपरिपक्व और अमर्यादित नेता, कमलनाथ को बताया झूठ नाथ

यह पूरा चोरी का प्लान नौकरानी की भतीजी ज्योति ने बनाया था और ज्योति ने प्रेमी अरविंद शर्मा को पूरा प्लान बताया और बोला कि घर के लोग बाहर जा रहे हैं। इसके बाद अरविंद ने पूरी जानकारी नवीन को दी। नवीन ने सभी साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें पुलिस ने ज्योति, अरविंद शर्मा, नवीन, राम, विजय और गोलू उर्फ़ राजेश शर्मा को गिरफ्तार किया है, इसमें चार आरोपी फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

पुलिस ने बंगाली कारीगर को भी गिरफ्तार किया है। जिनके पास आरोपियों ने चोरी का सोना बेचने के लिए दिया था। बंगाली कारीगरों ने चोरी के सोने को गला दिया था। इसके अलावा घर से गया 3 लाख कैश आरोपियों ने आपस में बांट लिये और एक आरोपी जुए में 40 हजार भी हार गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से चोरी का माल बरामद किया है। चोरी में उपयोग की गई दोनों कार भी जब्त कर ली है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

मैदान में नारी-साड़ी में भी भारी: महिला सशक्तिकरण का संदेश देने हो रहा अनूठा आयोजन, साड़ी पहनकर महिला दागेंगी गोल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus