वेकंटेश द्विवेदी,सतना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात शहर के रिहायशी बस्ती में तेंदुए की आमद एक घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तेंदुए की चहल कदमी से लोग सहमे हुए हैं।

कांग्रेस के राजभवन घेराव पर पूर्व मंत्री पटवारी बोले: मुझे निलंबित कर सबको डराना चाहते हैं, बीजेपी ने कहा- ये AICC का देशव्यापी कार्यक्रम, कमलनाथ ने जीतू को एक और झटका दिया

दरअसल सतना नगर निगम के वार्ड नंबर 30 महदेवा में स्थित दिनेश पांडेय के घर पर कैमरा लगा है। देर रात तेंदुए ने घर के परिसर के अंदर प्रवेश किया और इधर उधर भ्रमण करता रहा। कुछ देर बाद वह बाहर की तरफ निकल गया। इस दौरान घर के लोग नींद में थे। सुबह जब कैमरे की रिकार्डिंग चेक की गई, तो उसमें तेंदुए को देख कर लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई।

MP: गर्भगृह से बाहर आकर ‘दालान’ में झूले पर विराजमान हुए रामराजा सरकार, तीन दिन तक भक्तों को देंगे दर्शन, 10 मार्च को निकलेगी शाही सवारी

हालांकि, तेंदुए ने अभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है। लेकिन यहां से निकल कर वह कहां गया ? यह सोच कर लोग दहशत में आ गए है। वहीं सूचना मिलने पर वन अमला भी मौके पर पहुंचा और तेंदुए की तलाश में जुट गया है। 

SATANA TENDUA

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus