शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) ने अपनी कमर कस ली है। कांग्रेस 13 मार्च को भोपाल में बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है। जीतू पटवारी ने कहा कि निलंबन इनका हथियार है, मुझे निलंबित करके सबको डराना चाहते हैं, लेकिन कमलनाथ के नेतृत्व में भोपाल पहुंचना है। पलटवार में बीजेपी ने ट्वीट कर कहा कि जीतू पटवारी ने इसे प्रदेश सरकार के मुद्दों और खुद के निलंबन से जोड़कर बताया था, लेकिन कमलनाथ ने पटवारी को एक और झटका दिया है। ये देशव्यापी कार्यक्रम है।

विफलताओं का आरोप लगाते हुए आंदोलन करेगी कांग्रेस: BJP ने कसा तंज, प्रवक्ता सलूजा ने ट्विटर पर लिखा- आदोलन किसका- कांग्रेस का, कमलनाथ का, विधायक दल का या जीतू पटवारी का…?

दरअसल, एआईसीसी की ओर से सभी राज्यों को पर्दाफाश रैली के तहत 13 मार्च को राजभवन मार्च करने का निर्देश दिया गया है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस इस दिन बड़ा मार्च करने की तैयारी में है। पीसीसी चीफ कमलनाथ के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन का घेराव करेंगे। तो वहीं दूसरी ओर इस पर राजनीती भी शुरू हो गई है।

LIVE VIDEO: पूर्व CM दिग्विजय सिंह की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, उछलकर बिजली पोल से टकराया युवक, सिर में आई गंभीर चोट

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि 13 मार्च का राजभवन घेराव का कार्यक्रम AICC का देशव्यापी कार्यक्रम है , उसके मुद्दे भी देशव्यापी है। सलूजा ने कहा कि जीतू पटवारी ने वीडियो जारी कर इसे प्रदेश सरकार के मुद्दों व खुद के निलंबन से जोड़ा। अपने ट्वीट में सलूजा ने लिखा कि कमलनाथ ने पटवारी को दिया एक और झटका। 

इससे पहले भी बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने निशाना साधते हुए कांग्रेस में व्याप्त गुटबाजी पर तंज कसा था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा  कि- यह समझ नहीं आ रहा है कि आंदोलन किसका है…? कांग्रेस का-कमलनाथजी का-विधायक दल का या जीतू पटवारी का…? कमलनाथजी का होता तो उनका खुद का बयान आता। कांग्रेस का होता तो संगठन के जिम्मेदार लोगो की तरफ से बयान आता और विधायक दल का होता तो नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह जी की तरफ से बयान आता कि मतलब इनका है।

जीतू पटवारी ने क्या कहा ?

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jitu patwari) ने कहा था कि 13 तारीख को सभी को राजभवन पहुंचना है। पुलिस (Police) जगह-जगह रोकेगी, बैरिकेड्स लगाएगी फिर भी सभी को भोपाल आना है। निलंबन इनका हथियार है, मुझे निलंबित करके सबको डराना चाहते हैं. लेकिन हमें डरना नहीं है. कमलनाथ के नेतृत्व में भोपाल पहुंचना है।

BJP-SONGRESS

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus