अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला नवजात के शव को झोले में भरकर अस्पताल पहुंची। महिला के हाथ में जिसने भी झोला देखा वह हैरान रह गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है। यह मामला जिला अस्पताल का है।

दरअसल, शनिवार को एक महिला झोले में मृत नवजात को लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल पहुंची गई। मामले की सूचना अस्पताल प्रबंधन के पास पहुंचने पर महिला की पतासाजी शुरू की। बाद में पता चला कि जिस महिला के हाथ में झोला था, उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। महिला का नाम सविता 39 पति अभय सिंह परिहार है, जो कि जवाहर नगर गली नंबर-7 की रहने वाली है।

विलुप्त की कगार पर आमों की मल्लिका ‘नूरजहां’: दुर्लभ आम के बचे सिर्फ 6 पेड़, कीमत और वजन के लिए फेमस है यह Mango

मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात शिशु के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पीएम के बाद शव को पिता को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि महिला को पिछले एक सालाें से माइग्रेन की बीमारी है। जिसके चलते वह चीजों को भूल जाती है और उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं रहती है।

आशीर्वाद देने की आड़ में हाथ साफ: ढोंगी बाबा ने ज्वेलरी शॉप से उड़ाए 20 हजार, दुकान संचालक ने पीछा कर दबोचा

पति बताया कि पत्नी का सात महीना चल रहा था। आज सुबह वह घर से निकली थी, लेकिन वापस लौटकर नहीं आई। पुलिस की माध्यम से पता चला की पत्नी अस्पताल में भर्ती है। उन्हें एक बालक हुआ है और वह उसे झोले में लेकर आई, लेकिन उसकी मौत हो चुकी है। उनका कहना है कि पत्नी का दिमागी हालत ठीक नहीं है, बालक पैदा हुआ होगा और कहीं गिर गया होगा, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। वहीं इस घटना के बाद पति का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H