यश खरे, कटनी/समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश के कटनी (Katni) जिला अस्पताल में सेक्युरिटी गार्ड की गुंडागर्दी देखने को मिली है। जहां सेक्युरिटी गार्ड मरीज और उनके परिजनों से गाली गलौच करते हुए मारपीट कर दी। इस मामले का वीडिया भी सामने आया है। इधर बड़वानी जिले (Barwani) में 24 जनवरी को ऑपरेशन (Operation) के दौरान महिला की मौत (Death) मामले को लेकर परिजनों और अदिवासी संगठनों ने आज धरना दिया।

जिला अस्पताल में मारपीट

कटनी जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड में सेक्युरिटी गार्ड (Security Guard) की गुंडागर्दी सामने आई है। अस्पताल के नए भवन प्रसूता वार्ड (Maternity Ward) में ड्यूटी पर लगे सेक्युरिटी गार्ड स्टाफ की भारी गुंडागर्दी फैली हुई है। गार्ड मरीजों और उनके परिजनों से गाली गलौच और सरेआम मारपीट करते नजर आ रहे है।

MP के जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही: ऑपरेशन थिएटर का गेट 3 दिनों से लॉक, तड़पती रही प्रसूता, नहीं हो सका ऑपरेशन

महिला को महिला स्टाफ ने ऐसा मारा कि वह बेहोश हो गई। इस तरह की गुंडागर्दी से मरीजों और उनके परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है। विवाद किस बात को लेकर हुआ इसका कारण फिलहाल अज्ञात है।

आदिवासी संगठन का धरना

बड़वानी जिला मुख्यालय के निजी अस्पताल महामृत्युंजय अस्पताल में बीते 24 तारीख को ऑपरेशन के दौरान महिला दुर्गा बाई पति काशीराम की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिवार के लोगों और आदिवासी संगठन ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया था। आरोप लगाते हुए कहा गया था कि संबंधित डॉक्टर पर एफआईआर (FIR) और महामृत्युंजय हॉस्पिटल (Mahamrityunjay Hospital) को सील (Seal) किया जाए।

लूट के पैसे से आय्याशी Video: गैंग के सरगना ने हुक्का बार में बर्थ डे पार्टी कर डांसर गर्ल्स पर उड़ाए लाखों रुपए

इसे लेकर आज बड़वानी कोतवाली थाने पर परिवार और आदिवासी संगठन ने धरना दिया। संगठन के लोगों का साफ कहना है कि महिला ऑपरेशन से पहले स्वस्थ थी और ऑपरेशन थिएटर से बाहर लाने के बाद महिला को होश तक नहीं आया। यह आरोप महिला के परिजनों ने लगाया हैं। वहीं इस पूरे मामले में कोतवाली थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि संबंधित मामले में मर्ग कायम कर मामले में जांच की जा रही है, जो भी तथ्य जांच में सामने आते हैं उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus