मनीष राठौर, राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले (Rajgarh) से बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां जिला अस्पताल में प्रसूता का सीजर (Caesar) नहीं होने का सिलसिला जारी है। कभी एनेस्थीसिया डॉक्टर की वजह से प्रसूता की डिलीवरी नहीं हो पा रही, तो कभी कुछ कारणों से सीजर नहीं हो पा रहे हैं। जिससे अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।

दरअसल, 3 दिनों से राजगढ़ जिला अस्पताल (Rajgarh District Hospital) की ऑपरेशन थिएटर (Operation Theater) का गेट लॉक (Lock) हो गया, जो कि अब तक नहीं खुल सका। वहीं दो अन्य ऑपरेशन थिएटर में इन्फेक्शन (Infection) होने के कारण डिलीवरी (Delivery) नई हो पा रही है।

MP में 4 की मौत: आगर-मालवा में पति ने की पत्नी की हत्या, नर्मदापुरम में गड्ढे में डूबने से युवक की डेथ, हरदा में 10वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, टीकमगढ़ में सड़क हादसे में गई युवक की जान

आज भी जीरापुर (Jirapur) से प्रसूता महिला को राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया। घंटों तक डिलीवरी करने का आश्वासन दिया। कभी कहा गया कि ऑपरेशन थिएटर का गेट लॉक है, कुछ देर में खोल दिया जाएगा। कभी कहा गया कि एनेस्थीसिया डॉक्टर (Anesthesia Doctor) आने वाला है। समय पर ऑपरेशन थिएटर का गेट नहीं खुला। जिससे प्रसूता की हालत बिगड़ गई।

महिला प्रोफेसर की घिनौनी करतूत: छात्राओं से फोन लेकर दूसरों को करती कॉल, बाद में वो लड़कियों को कॉल-मैसेज कर करते थे परेशान, केस दर्ज

जिसके बाद प्रसूता को रेफर कर दिया गया। ऐसे में घंटों तक महिला के परिजन परेशान होते रहे और डिलीवरी के लिए निजी अस्पताल (Private Hospital) लेकर पहुंचे। गनीमत रही कि इस दौरान प्रसूता को कोई नुकसान नहीं हुआ।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus