Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में शनिवार को चार अलग-अलग घटनाओं में 4 लोग की मौत (Death) हो गई। जहां आगर मालवा जिले में पति ने पत्नी पर दराते से हमला कर दिया, जिससे पत्नी की घटना स्थल पर ही डेथ हो गई। नर्मदापुरम जिले में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के गड्ढे में डूबने से 50 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इधर हरदा जिले में 10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। टीकमगढ़ जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पति ने दराते से की पत्नी की हत्या, पति भी हुआ गंभीर घायल

मनीष मारू आगर मालवा। जिले (Agar Malwa) के बड़ागांव में शनिवार को खेत पर काम कर रहे हैं पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी। इस बीच पति ने पत्नी पर दराते से वार कर दिया। जिसके कारण पत्नी की घटना स्थल पर मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलने पर बड़ा गांव चौकी प्रभारी माधव सिंह परिहार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की जांच में जुट गया।

MP में अंधविश्वास की इंतेहा: एक और दुधमुंही बच्ची को 24 बार गर्म सलाखों से दागा, अस्पताल में भर्ती, तीन दिन पहले एक मासूम की हो चुकी है मौत

चौकी प्रभारी माधव सिंह परिहार ने बताया कि प्राथमिक जांच में बबीता बाई पति त्रिलोक पाटीदार (32) और उसके पति त्रिलोक पाटीदार पिता छगनलाल (35) निवासीगण ग्राम कुशलपुरा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें बबीता को गंभीर चोट आने के बाद उसकी मौत हो गई। वहीं उसका पति गंभीर घायल है, जिसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।

गड्ढे में डूबने से मौत

पीताम्बर जोशी, नर्मदापुरम। जिले (Narmadapuram) में बड़ी लापरवाही के चलते सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewage Treatment Plant) के लिए बनाए जा रहे गड्ढे में एक 50 वर्षीय अधेड़ डूब गया। गड्ढे में अधेड़ के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जिसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

कोतवाली थाना प्रभारी विक्रम रजक ने बताया कि भोपाल (Bhopal) बागमुगलिया का रहने वाला प्रकाश दंडी अपने भाई राजू दंडी के घर नर्मदापुरम के संजय नगर आया था। इसी दौरान उसके भतीजे के साथ वह बकरी चराने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट के लिए बनाए गए गड्ढे के पास पहुंचा। जहां गड्ढे में अचानक बकरी गिर गई। मृतक बकरी को निकालने के प्रयास में गड्ढे में उतरा, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम गड्ढे में डूबे अधेड़ की रेस्क्यू कर तलाश कर रही है।

10वीं की छात्रा ने लगाई फांसी

कपिल शर्मा, हरदा। शहर (Harda) के वार्ड क्रमांक 30 मे 10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अनिल राठौर ने बताया कि कुलहरदा निवासी पायल पिता सोहनलाल चंदेल ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या की है। अभी घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतिका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी पायल शासकीय गर्ल्स स्कूल में कक्षा 10वीं मे पढ़ाई करती है। उसे एक विषय मे सप्लीमेंट्री (Supplementary) आई है। जिसके टेंशन में उसने फांसी लगा ली। घटना के समय घर में कोई नहीं था। माता पिता मजदूरी करने गये थे। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक ने तोड़ा दम, एक गंभीर

मुकेश सेन, टीकमगढ़। जिले में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर (Tractor) ने बाइक (Bike) को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

MP में बुजुर्ग महिला को तालिबानी सजा! 2 घंटे तक रस्सी से बांधकर जमकर पीटा, VIDEO वायरल

घटना लिधौरा थाना कस्बा क्षेत्र के तहसील कार्यालय के सामने की है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus