जीएस भारती, सीहोर। मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर काेरोना अपना कहर बरपा रहा है। प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में सीहोर जिले में भी कोरोना का पहला मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। 24 वर्षीय युवती में कोरोना की पुष्टि हुई है।

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि सीहोर जिले में लगातार कोविड की टेस्टिंग जारी है। इसी के चलते एक 24 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। फिलहाल, उसकी स्थिति सामान्य है। इसी के साथ कलेक्टर ने सभी से कोविड के नियमों के पालन करने की अपील भी की है।

COVID 19 UPDATE: प्रदेश में बीते 24 घंटे में 8 नए मरीज, राजधानी में 13 एक्टिव केस, जानिए अपने जिले का हाल

MP कोरोना अपडेट

मध्य प्रदेश में सोमवार को कुल 120 लोगों के सैंपल लिए गए। जिसमें 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 5 रोगी स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। एमपी में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना से एक भी मृत्यु नहीं हुई है। कोरोना संक्रमण पर स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Covid New variant JN.1 : कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर एमपी में अलर्ट, तैयारी में जुटा स्वास्थ्य महकमा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus