अमित मंकोडी, आष्टा (सीहाेर)। मध्य प्रदेश के सीहाेर जिले के कन्नौद रोड स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ग्राउंड पर 29 फरवरी को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 927 जोड़ों की शादी होगी। इस विवाह सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होगें और वर-वधु को आर्शीवाद देंगे।
विवाह सम्मेलन को लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन भी तैयारियों को लेकर मोर्चा संभाले हुए है। ऐसे में सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान पर पहुंचे। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर स्थानीय अधिकारियों को सम्मेलन और सीएम मोहन के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर ने हेलीपेड से लेकर आयोजन स्थल तक तमाम व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। मीडिया से चर्चा करते उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सीएम मोहन और पूर्व सीएम शिवराज सिंह भी शामिल होगें। कन्यादान योजना में 748 हिंदू जोड़ों का विवाह गायत्री परिवार द्वारा तो 179 मुस्लिम जोड़ों का निकाह शहर काजी के द्वारा कराया जाएगा। पहले इस योजना में वधु को उपहार रूवरूप सामग्री प्रदान की जाती थी। लेकिन इस बार कोई सामग्री नहीं दी जाएगी। वधु को 49 हजार रुपए का चैक मौके पर ही दिया जाएगा।
भाजपा विधायक गोपाल इंजिनियर ने बताया कि सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह का भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आष्टा विधानसभा की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुऐ स्वास्थ सेवाओं को और बेहतर करने के लिए ट्रामा सेंटर, गर्ल्स कॉलेज सहित कई मांगों का एक पत्र सौंपा जायेगा। लिहाजा, पहली बार आष्टा विधानसभा आ रहे सीएम मोहन कई सौगात की घोषणा कर सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक