अमित मंकोडी, आष्टा(सीहोर)। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले (Sehore) के आष्टा जनपद पंचायत (Ashta) में गुरुवार को मुख्यमंत्री कन्यादान और निकाह योजना (Mukhyamantri Kanyadan Yojana) के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। श्याम प्रसाद मुखर्जी ग्राउंड में एक साथ 422 जोड़ों परिणय सूत्र में बंधे। कलेक्टर और विधायक ने वर-वधू को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।
इस दौरान विधायक रघुनाथ मालवीय (Raghunath Singh), जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर, जनपद अध्यक्ष दीक्षा गुणवान और कलेक्टर प्रवीण सिंह (IAS Praveen Singh) मौजूद रहे। वहीं शासन की ओर से दिये गए उपहार पाकर नव दंपति खुश नजर आये।
विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने कहा कि आज बेटी बोझ नहीं, वरदान है। प्रदेश में बेटी के जन्म से लेकर विवाह तक अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। आज बेटियां मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) के चलते समाज में बदलाव आया है। प्रदेश में बेटी के जन्म पर खुशियां मनाई जाती हैं। गरीब मां बाप की बेटियों की शादी अब बड़े धूमधाम से हो रही है।
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि 400 से ज्यादा लोगों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ मिल रहा है। पहले बेटी के जन्म के साथ ही मां-बाप को उसके विवाह की चिंता सताने लगती थी, लेकिन मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना ने गरीब मां-बाप को बेटियों की शादी की चिंता से मुक्त कर दिया। साथ ही उन्होंने सामूहिक विवाह सम्मेलन के बेहतर आयोजन के लिए आयोजकों और प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों की तारीफ भी की।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक