अमित मंकोडी, आष्टा(सीहोर)। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले (Sehore) की आष्टा पुलिस (Ashta Police) ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को खेत में अफीम (Opium) की खेती करते पकड़ा है। बताया गया कि बिना लाइसेंस और बगैर परमिशन के करीब आधा एकड़ खेत में अफीम की खेती की जा रही थी। करीब 6500 पौधे लगे हुए पाये गए। पुलिस ने अफीम के डोडे जब्त किये है। जिसका वजन 94.500 किलोग्राम, कुल अनुमानित कीमत 18 से 20 लाख रुपये होने का अनुमान है।

पार्वती थाना पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि राजेंद्र सिंह ठाकुर के खेत में अफीम की फसल लगाई गई है। जिसकी सूचना पर पुलिस ने ग्राम गोपालपुर में दबिश दी। थाना प्रभारी विक्रम आदर्श ने अपनी टीम के साथ छापामार कार्रवाई की। जिसमें मामला सही पाया गया, इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई।

खुले आसमान के नीचे दुष्कर्म के आरोपियों का मेडिकल चेकअप: मप्र में स्वास्थ्य विभाग की सामने आई बड़ी लापरवाही, जानिए क्या बोले सिविल सर्जन ?

सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों से मिले निर्देशानुसार एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि राजेंद्र सिंह काफी समय से यहां पर खेती कर रहा है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी (SP Mayank Awasthi) ने टीम की प्रशंसा करते हुए इनाम की घोषणा की है।

Bhedaghat Waterfall: महिला ने लगाई मौत की छलांग, धुआंधार व्यू प्वाइंट में 100 फीट ऊंचाई से कूदी, और फिर…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus