कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले (Jabalpur) से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां भेड़ाघाट (Bhedaghat) में आत्महत्या (Attempted Suicide) के इरादे से एक महिला ने छलांग लगा दी। महिला धुआंधार व्यू प्वाइंट के 100 फीट की ऊंचाई से पानी में कूद गई। घटना की खबर पर प्रधान आरक्षक हरि ओम सिंह ने गोताखोरों की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाला। महिला को मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह एक बुजुर्ग महिला ने आत्महत्या करने के इरादे से धुआंधार व्यू प्वाइंट (Dhuadhar view point) से छलांग लगा दी। घटना की सूचना पर प्रधान आरक्षक हरि ओम सिंह और लोकल तैराक मौके पर पहुंचकर महिला को बाहर निकाला। 100 फीट की ऊंचाई से कूदने से महिला बेहोश हो चुकी थी। जिसे एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज जबलपुर पहुंचाया गया।

महू कांड: कमलनाथ और उषा ठाकुर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात, पीसीसी चीफ ने बीजेपी पर बोला हमला, कांग्रेस पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख देगी, मंत्री बोलीं- पुलिस ने मजबूरी में गोली चलाई

बताया गया कि चट्टान से टकराने के कारण महिला का हाथ पैर फैक्चर हो गया है। शरीर के कुछ हिस्सों में भी चोट आई है, मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है। महिला ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसका कारण फिलहाल अज्ञात है। भेड़ाघाट पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Politics: राहुल गांधी के ‘मैं सांसद दुर्भाग्य से हूं’ वाले बयान पर बिफरे CM शिवराज, बोले- कमलनाथ और दिग्विजय जवाब दे क्या वो सहमत है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus