अमित मंकोडी, आष्टा(सीहोर)। चुनावी साल में भाजपा के लिए पार्टी के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता ही मुसीबत बढ़ाने में लगे हुए हैं। सीहोर के जिला पंचायत अध्यक्ष व बीजेपी नेता गोपाल सिंह इंजीनियर की पत्नी कृष्णा इंजीनियर ने मंहगाई को लेकर अपने ही सरकार को घेरा है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा है कि टमाटर 100 प्लस, मिर्ची 200 प्लस, अदरक 300 प्लस, शिमला 100 प्लस और धनिया 200 प्लस… पहले ही महीने में लाडली बहना योजना की किश्त वसूल ली।

Bhopal news: हमीदिया अस्पताल के नए भवन की सीलिंग गिरी, बच्चा वार्ड की घटना

इस पोस्ट से जहां बीजेपी नेता कृष्णा इंजीनियर ने बढ़ती महंगाई पर अपनी पीड़ा व्यक्त की है तो वहीं अपनी ही सरकार की लाड़ली बहना योजना को भी सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। लिहाजा चुनावी साल में भाजपा भी परेशानी में आ गई है तो कांग्रेस अब मामले पर चुटकी लेते हुए शिवराज सरकार पर तंज कस रही है। इधर, बीजेपी नेता ने सफाई देते हुए अपनी बेटी पर ही ठिकरा फोड़ दिया है।

बीजेपी ने बताया भूल

आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने इस मामले को लेकर कहा है कि एक साल पहले ही वो कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए हैं धीरे-धीरे भाजपा की विचाधारा में ढल जाएंगे। वहीं बीजेपी जिला महामंत्री धारा सिंह पटेल ने कहा कि लाड़ली बहना योजना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की बड़ी योजना है, जिससे करोडों बहनों को लाभ मिल रहा है और जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजिनियर एक साल पहले ही कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए हैं। भूल वश हो गया हो होगा, लेकिन ऐसी भूल नहीं करना चाहिए, इससे पार्टी को नुकसान होता है।

कांग्रेस ने ली चुटकी

बीजेपी नेता की पत्नी से कांग्रेस को सरकार को घेरने के लिए बैठे बिठाए मौका मिल गया है। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर ने चुटकी लेते हुए कहा कि में बीजेपी की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कृष्णा इंजिनियर को बधाई देना चाहती हूं कि उन्होंने सच बात लिखी, क्योंकि वह पहले कांग्रेस में थी और अब भी कांग्रेस की विचारधारा से अलग नहीं हुई हैं। इसलिए उन्होंने बहनों की परेशानी समझते हुए महंगाई पर लिखा!

वहीं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जीतेन्द्र ठाकुर ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजिनियर तीन बार कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ चुके हैं, उनके दिल में कांग्रेस बसी हुई है, इसलिए उनकी पत्नी ने गरीबों के लिए आवाज उठाई है। इसके लिए वो बधाई के पात्र हैं। वहीं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री कैलाश परमार ने कहा, उन्होंने सही लिखा है। कोई गलत नहीं लिखा। भाजपा सरकार में महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ रही है और भाजपा सरकार का लाड़ली बहनों के नाम पर 1000 हजार रुपये देना सिर्फ एक छालावा है।

लाडली बहना योजना: CM शिवराज ने जारी की दूसरी किश्त, बोले- 25 जुलाई से फिर भराएंगे लाडली बहना योजना के फॉर्म

बीजेपी नेता ने दी ये सफाई

वही जिला पंचायत गोपाल इंजीनियर ने सफाई देते हुए कहा कि मेरी धर्मपत्नी कृष्णा इजीनियर सोशल मीडिया नहीं चलाती है। बेटी द्वारा भूलवश ये पोस्ट हो गई थी, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया है।

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए हैं गोपाल इंजीनियर

गोरतलब है कि गोपाल सिंह इंजीनियर और उनकी पत्नी पंचायत चुनाव से ऐन वक्त पहले बेहद नाटकीय तरीके से कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। लेकिन उनकी मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ उनके खिलाफ कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्यों ने मुहिम छेड़ रखी है तो वहीं अब उनकी धर्मपत्नी कृष्णा द्वारा की गई सोशल मीडिया पोस्ट ने भी उनके लिए एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है।

विधानसभा चुनाव की कर रहे तैयारी

गोपाल सिंह इंजीनियर अभी जिला पंचायत अध्यक्ष है, लेकिन अब उन्हें यह कुर्सी रास नहीं आ रही है और वो आष्टा विधानसभा क्षेत्र से चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं। वे इससे पहले भी तीन बार कांग्रेस के टिकट पर आष्टा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली और तीनों बार हार का मुंह देखना पडा! इस बार फिर अब भाजपा से टिकट के लिए दावेदारी जता रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus